![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Weather News. उत्तर प्रदेश शीतलहर का कहर जारी है. न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस मापा जा रहा है. इन स्थितियों में लोग दिन में सर्दी से परेशान रहे. रात होते ही ठिठुरन और गलन बढ़ गई. मौसम विभाग का कहना है कि दिन में धूप खिलेगी लेकिन कोहरा रहेगा और शीतलहर या तेज हवाएं चलेंगी. इससे भारी ठंड बढ़ेगी.
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में अधिकतम तापमान 16.6 और न्यूनतम 7 से 8 डिग्री रहेगा. यह सामान्य से 05 डिग्री अधिक रहेगा. हवा तेजी से चलेगी. धूप खिलने से अधिकतम नमी पर कोई विशेष प्रभाव नहीं पड़ेगा. हालांकि कोहरे के कारण सुबह ठंड में जकड़ी ही रही. तेज हवाएं चलीं. यह हवाएं बेहद सर्द हैं.
इसे भी पढ़ें – भारत विश्वगुरू बनकर पूरी दुनिया में बिखेरने लगेगा अपनी आभा – मोहन भागवत
माैसम विभाग के मुताबिक बर्फीले पहाड़ों से बेहद ठंडी हवाओं के कारण ठिठुरन तेजी से बढ़ जाती है. जनवरी के पहले छह दिनों का पारा चौकाने वाला रहा. इनमें दो दिन अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहा. न्यूनतम तापमान सभी छह दिन सामान्य से अधिक रहा. शीतलहर रात में पारा बढ़ा देती हैं और दिन में घटा देती हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक