Weather News. उत्तर प्रदेश में अब शीतलहर चलने वाली है. मौसम विभाग ने शीतलहर, तेज हवा और कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है. पहाड़ों पर बर्फबारी के चलते सर्दी से फिलहाल राहत की संभावना कम है. मौसम विभाग के अनुसार 24 या 25 से शीतलहर शुरू हो जाएगी.
22 दिसंबर को आने वाले पश्चिमी विक्षोभ के बाद संभावना जताई जा रही है कि इसके बाद लंबी शीतलहर शुरू हो सकती है. 23 से तेज हवाएं चलेंगी और हल्का कोहरा भी संभव है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, न्यूनतम पारा 10.6 डिग्री सेल्सियस रहा हालांकि रात का न्यूनतम पारा 07 डिग्री ही रिकॉर्ड किया है. अधिकतम पारा 22.8 डिग्री रिकॉर्ड किया है जो सामान्य से अधिक है.
इसे भी पढ़ें – लापरवाही : नसबंदी कराने के बाद महिला की बिगड़ी हालत, तोड़ा दम, परिजनों ने किया हंगामा
मौसम विभाग ने शीतलहर, तेज हवा और कोहरे का अलर्ट भी जारी किया है. 22 दिसंबर से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय के पास पहुंचने की संभावना है. इसके बाद 24 से सर्दी तेजी से बढ़ेगी. यह शीतलहर में भी बदल सकती है. इसके बाद लगातार तेज सर्दी रहेगी. पहाड़ों पर बर्फबारी अधिक हुई है लेकिन तेज हवाएं चलती रहीं तो सर्दी बढ़ती जाएगी.
पश्चिम यूपी में मेरठ, नोएडा, गाजियाबाद, बागपत, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, हापुड़, बुलंदशहर और मुरादाबाद में कोहरे के कारण ठंड बढ़ेगी. इसके अलावा बाराबंकी, हरदोई, कानपुर शहर, कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर और वाराणसी समेत बलिया चुर्क, बहराइच और प्रयागराज में भी तेजी से तापमान में गिरावट होगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक