Weather News. उत्तर प्रदेश में गर्मी का सितम जारी है. इस बार गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. मौसम विभाग के अनुसार अभी गर्मी से राहत नहीं मिलेगी. मई के अंत तक लू चलती रहेगी. इस बीच तापमान 49 डिग्री से 50 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है. आज लखनऊ का अधिकतम तापमान 43 डिग्री और न्यूनतम 31 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
मौसम विभाग के अनुसार 31 मई तक गर्मी से कोई राहत नहीं मिलेगी. तब तक लू का सितम जारी रहेगा. इस दौरान दिन का तापमान 45 डिग्री से अधिक होने का अनुमान है. मौसम विभाग ने प्रदेश के मौसम में बदलाव की संभावना जताई है. 1 जून तक मौसम में बदलाव की संभावना है.
इसे भी पढ़ें – आफत की गर्मी : आसमान से बरस रही आग, महोबा में लू और बुखार की चपेट में आने से 6 लोगों की मौत
राज्य में 1 जून से बारिश होने से तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी. बता दें कि पहाड़ से लेकर मैदानी क्षेत्रों में सूर्य की तपिश से लोग परेशान हैं. हालांकि मौसम विभाग ने एक जून से बारिश की संभावना जताई है. जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी बहुत राहत मिलेगी.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक