Weather News. उत्तर प्रदेश में गर्मी का ताडंव जारी है. गर्मी के रौद्र रुप में 33 लोगों को अपने चपेट में ले लिया है.शनिवार को कानपुर देश में सबसे गर्म रहा। कानपुर में दिन का तापमान 46.3 डिग्री रहा. 35.2 डिग्री सेल्सियस के साथ यहां की रात भी देश में सबसे गर्म रही.बता दें कि प्रदेश के ज्यादातर हिस्से लू और गर्मी की चपेट में आ गए है. शनिवार को अलग-अलग क्षेत्रों में गर्मी से 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. आईएमडी के मुताबिक, सोमवार तक ऐसे ही हालत रहेंगे. रविवार को भी पारा बढ़ने की अनुमान जताया जा रहा है.
बच्चों ने ट्रॉली को बनाया स्विमिंग पूल
वहीं इन दिनों लोग भीषण गर्मी से बचने के लिए लोग तरह-तरह के गर्मी से राहत पाने के लिए तरीके अपना रहे है. दरअसल बच्चों ने गर्मी से बचने के लिए ट्रैक्टर ट्राली को स्विमिंग पूल बना लिया है और उसमें नहाते नजर आए. हाइवे पर ट्रैक्टर ट्रॉली मे बच्चों का नहाते हुए वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरह हो रहा है. बता दें कि यह वीडियो अमरोहा के गजरौला थाना क्षेत्र की बिजनौर रोड का बताया जा रहा है.
मानसून देगा दस्तक
मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ों सहित मैदानी इलाकों पंजाब हरियाणा, दिल्ली उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 19 जून से मौसम मे बदलाव होगा इसके साथ ही 20-21 जून को इन सभी इलाकों मे मध्यम बारिश के साथ आंधी बारिश हो सकती है.
राजस्थान पंजाब हरियाणा मे 18 जून को होगी बूंदा-बांदी
वहीं मानसून पूर्वी और मध्यम यूपी मे 20 जून से अपना आगाज करेगा और पश्चिमी यूपी के तराई क्षेत्रों मे 23 जून के आसपास पहुचने की आशंका है। लेकिन इस बार मानसून कमजोर होकर ही यूपी में प्रवेश करेगा.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H