Weather News. बेमौसम बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. पूर्वी यूपी में फसल को लेकर किसान चिंतित है. शुक्रवार को आसमान में छाए काले घने बादलों ने किसानों परेशान कर दि‍या है. हालांकि सुबह हल्की बारिश हुई. दोपहर बाद मौसम साफ हो गया. शनिवार को एक बार फिर काले बादल छाएंगे.

मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. गरज-चमक के साथ छींटे पड़ेंगे. मौसम में बदलाव के कारण शुक्रवार को दिन के तापमान में जबरदस्त अंतर दिखा है. शुक्रवार को दिन का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहा. यह सामान्य से करीब सात डिग्री सेल्सियस कम है. बीते 24 घंटे में रात के तापमान में जरूर बढ़ोतरी हुई.

बादलों की मौजूदगी में गर्म हवाएं वायुमंडल की निचली परत में बनी रहीं. इसके कारण रात का तापमान 20.4 डिग्री सेल्सियस हो गया. जो कि सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विभाग के मुताबिक हल्की बूंदाबांदी हुई. शनिवार को भी गहरे काले बादल छाए रहेंगे. गरज-चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं.

इसे भी पढ़े – मोहब्बत ने तोड़ी रिश्ते और उम्र की दीवार : 45 साल की मामी को 24 साल के भांजे से हुआ प्यार, तकरार होने पर प्रेमी ने अश्लील फोटो किया वायरल, फिर…

मौसम में बदलाव से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरे आ गई है. किसान काले बादलों का मिजाज भांपने की कोशिश कर रहे हैं. किसानों को डर है कि कहीं शनिवार को बारिश ना हो जाए. इससे गेहूं की फसल खराब हो सकती है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक