लखनऊ. उत्तर प्रदेश में मानसून ने अब रफ्तार पकड़ ली है. बुधवार को गोरखपुर-बस्ती मंडल में झमाझम बारिश हुई. वहीं वाराणसी और आसपास के जिलों में मध्यम बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों में कई जिलों में भारी बारिश होगी.
मौसम विभाग के अनुसार दो दिनों के भीतर मानसून के पूरी तरह सक्रिय होने की संभावना है. इसके चलते महोबा, झांसी, उरई, बहराइच, अयोध्या और श्रावस्ती समेत प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. बता दें कि गोरखपुर-बस्ती मंडल में बुधवार तड़के 3 बजे के बाद शुरू हुई बारिश रह-रहकर दिन भर होती रही.
इसे भी पढ़ें – MP Weather: प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
वहीं कुशीनगर में नारायणी नदी छितौनी बांध के भैंसहा गेज पर चेतावनी बिंदु से 60 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. महराजगंज में नेपाल से आने वाली चंदन व झरही नदी का जलस्तर बढ़ गया है. गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर, चंदौली और भदोही में झमाझम बारिश हुई. वहीं, वाराणसी और सोनभद्र में हल्की बूंदाबादी हुई.