Weather News. उत्तर प्रदेश के लोगों को अब गर्मी से पूरी तरह राहत मिलने वाली है. राज्य में अब मानसून पहुंच चुका है. राजधानी लखनऊ समेत यूपी के ज्यादातर जिलों में प्री-मानसून की बारिश से लोगों को राहत मिली है. मौसम विभाग के मुताबिक मानसून भी यूपी में कभी भी प्रवेश कर सकता है. इससे 26 जून से पूर्वी उत्तर प्रदेश और 27 जून से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी वर्षा की संभावना है.

मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल बारिश की वजह पश्चिमी विक्षोभ है जिसको मानसूनी नम हवाओं से मदद मिल रही है. वायुमंडल के निचले स्तर पर नम पुरवा हवा चल रही है. दूसरी ओर मध्य राजस्थान से बांग्लादेश तक एक ट्रफ लाइन बन गई है जिसके असर से कई स्थानों पर बारिश हुई है. मौसम विभाग के अनुसार मानसून उत्तर प्रदेश में मानसून प्रवेश कर चुका है. ऐसे में बारिश की तीव्रता बढ़ जाएगी.

इस दिन होगी बारिश

27 जून तक उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में व्यापक बारिश होने की संभावना है. दिल्ली और आसपास के इलाकों में भी 28 जून से बारिश की गतिविधियां बढ़ने की उम्मीद है. वैसे दिल्ली में अधिकारिक मानसून की शुरुआत 28 जून के बाद हो सकती है. गौरतलब है, अगले 3-4 दिनों में मानसून तेजी से आगे बढ़ेगा. जिससे देश के बड़े हिस्सों में बारिश की स्थिति बदल जाएगी. मौजूदा समय में देश के कई हिस्सों में में हुई बारिश की कमी जून के आखिर तक लगभग खत्म होने की उम्मीद है.

इसे भी पढ़ें – जिसको चाहता था दिलो-जान से उससे घरवालों ने नहीं जोड़ा रिश्ता, जबरदस्ती दूसरी युवती से करवा रहे थे शादी, सिपाही ने गोली मारकर की सुसाइड

उत्तर प्रदेश में पहुंचा मानसून

मौसम विभाग के अनुसार मानसून सोनभद्र के में पहुंच चुका है. अब आगे बढ़ते हुए उत्तर की ओर आ रहा है. पिछले दिनों राजधानी लखनऊ समेत कई जगहों पर हुई बारिश के कारण पारे पर भी असर दिखाई दिया. कहीं-कहीं तो पारा 35 डिग्री से नीचे पहुंच गया. नजीबाबाद में 33 डिग्री सेल्सियस दिन का तापमान दर्ज किया गया. सुल्तानपुर, कानपुर, वाराणसी, लखनऊ, बस्ती, झांसी और इटावा में पारा 40 से 42 डिग्री के बीच रहा. शेष हिस्सों में 40 से नीचे बना रहा.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक