चंडीगढ़। लोहड़ी पर कमजोर पड़ने वाली सर्दी अभी जनवरी के अंत में कम होती नहीं दिख रही है. इस समय दिसंबर जैसी सर्दी और धुंध पड़ रही है. हर कोई कड़ाके की ठंड का सितम सहन कर रहा है. इसका कारण दिसंबर और जनवरी में बारिश का न होना है. पिछले दिनों में कई मौसम प्रणाली सक्रिय हुए लेकिन सभी कमजोर रहे. वहीं दूसरी तरफ पहाड़ों पर भी अच्छी बर्फबारी देखने को नहीं मिली.
पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी की मौसम विशेषज्ञ डॉ. पी.के. किंगरा ने बताया कि अभी सर्दी से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद नहीं है क्योंकि दिन का तापमान एक बार फिर 9 डिग्री की गिरावट के साथ 9.2 डिग्री सैल्सियस रिकार्ड किया गया है, जो सामान्य से 9 डिग्री कम है. रात के तापमान भी 5 डिग्री सैल्सियस रिकार्ड किया जा रहा है. इससे दिन व रात के तापमान में केवल 4 डिग्री का ही अंतर रह गया है.
वहीं मौसम कार्यालय ने बताया कि बठिंडा भीषण ठंड की चपेट में है, जहां न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. गुरदासपुर में भी रात में जमा देने वाली सर्दी रही और न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया. फरीदकोट में रात का तापमान 5 डिग्री सैल्सियस, लुधियाना में 5.6 डिग्री और पटियाला में 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अमृतसर में रात का तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं चंडीगढ़ का न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक