Weather News. उत्तर प्रदेश में अब लोगों को गर्मी से राहत मिल गई है. राज्य में मानसून के पहुंचते ही कई शहरों के तापमान गिर गए हैं. मौसम विभाग ने आज कई जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई है. अगले 48 घंटे प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. कई जिलों में आकाशीय बिजली भी गिरने की आशंका है. 

मौसम विभाग के अनुसार लखनऊ, रायबरेली, अयोध्या, अंबेडकर नगर,  अमेठी,  सुल्तानपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है. महाराजगंज, बस्ती, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, बरेली, पीलीभीत, बांदा, फतेहपुर, प्रतापगढ़, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, कुशीनगर, सीतापुर, हरदोई, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, अलीगढ़, कासगंज, इटावा, औरैया, मुरादाबाद, रामपुर, बाराबंकी, शाहजहांपुर, जालौन और हमीरपुर भारी बारिश हो सकती है. 

इसे भी पढ़ें – भारी बारिश की वजह से निर्माणाधीन मकान की दीवार: 3 बच्चों की मलबे में दबने से मौत, तीन अस्पताल में भर्ती 

कल भी जारी रहेगा बारिश का दौर

कल यानी रविवार को वेस्ट यूपी के कुछ हिस्सों मूसलाधार बारिश की आशंका है. आज मध्यम से भारी बारिश की उम्मीद है. वेस्ट यूपी के बचे हुए हिस्सों में मानसून के भी आज पहुंचने की उम्मीद है. इसके बाद दो जुलाई तक बारिश का दौर जारी रहने के आसार हैं.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक