Weather News: फरवरी महीना शुरू होने के बाद भी पंजाब में ठंडी का असर देखा जा रहा है. कई जिलों में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है और आगामी हफ्ते में मौसम इसी प्रकार रहने की संभावना जताई जा रही है. कोहरे के कारण विजिबिलिटी लगातार घटती जा रही है.

मौसम विभाग के अनुसार, जीरो विजिबिलिटी देखी गई है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के सक्रिय होने के कारण फरवरी महीने में इस तरह की धुंध और ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, 5 फरवरी तक ऐसा मौसम बना रहेगा.

शीतलहर के कारण तापमान में गिरावट (Weather News)

पंजाब में बीते एक हफ्ते से चल रही शीतलहर के कारण तापमान में गिरावट देखने को मिली है. आगे भी मौसम ठंडा रहने की संभावना जताई गई है. इस वजह से पठानकोट, अमृतसर, गुरदासपुर, कपूरथला, जालंधर, होशियारपुर, रूपनगर, नवांशहर, जालंधर, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, बरनाला, संगरूर और पटियाला में ठंड बढ़ी है.