Weather News. उत्तर प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. दिन की गर्मी से ज्यादा रात बेहाल कर रही है. लखनऊ में 24 साल बाद मई माह की सबसे उमस और गर्मी भरी रात गुजरी है. बीती गुरुवार-शुक्रवार की रात न्यूनतम तापमान 31.3 दर्ज किया गया. यह सामान्य से 5.8 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा.
मौसम विभाग के अनुसार रविवार को तेज सतही हवाएं चलने का पूर्वानुमान है. इससे दिन में तापमान की बढ़ोतरी तो रहेगी लेकिन रात में स्थिति थोड़ी सुधरेगी. गर्मी में भी थोड़ी राहत की उम्मीद है. मौसम विभाग के अनुसार इसके पहले वर्ष 2000 में 18 मई की रात को इतनी गर्मी पड़ी थी. तब न्यूनतम तापमन 31.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
इसे भी पढ़ें – दर्शन के लिए अयोध्या के राम मंदिर जा रहे थे श्रद्धालु, हादसे के हुए शिकार, तीन की मौत, 14 से अधिक घायल
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अभी स्थिति में सुधार की कोई उम्मीद नहीं है. वहीं, अधिकतम तापमान भी 41.7 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 1.5 अधिक रहा. मौसम विभाग के मुताबिक मौजूदा समय प्रदेश के ऊपर प्रति चक्रवात की स्थिति बन रही है. यह स्थिति चक्रवात से विपरीत होती है. इसके केंद्र में हवा का दबाव होता है और परिधि की ओर सबसे कम. इस वजह से धरती ठंडी नहीं हो पा रही है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक