UP Weather News. उत्तर प्रदेश में आज मौसम का मिजाज बदलने वाला है. भारी गर्मी में लोगों को राहत मिलने वाली है. अब दो से तीन डिग्री सेल्सियस की ही गिरावट हो सकती है. तापमान में मौसम विभाग की मानें तो एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होता हुआ नजर आ रहा है, जिसकी वजह से प्रदेश में पश्चिम से लेकर पूरब तक आज आंधी तूफान के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी के भी आसार हैं.

मौसम विभाग ने बनारस समेत पूर्वांचल के छह जिलों में सात एवं आठ मई को चमक-गरज के साथ बारिश के साथ वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है. वैसे पूरे प्रदेश के 21 जिलों के लिए यह अलर्ट जारी हुआ है. पुरवा से वातावरण में उमस बढ़ी, तापमान गिरा लेकिन गर्मी की न तो तपिश और न ही उसके चलते बेचैनी में कमी आई. पूरे दिन चार किमी की गति से चली पुरवा का रूख बदलेगा या बना रहेगा, इस संबंध में कोई पूर्वानुमान जारी नहीं हुआ है.

इसे भी पढ़ें – Crime News : यूनिवर्सिटी की पानी टंकी में मिली महिला की लाश, पति फरार, जांच में जुटी पुलिस

मौसम विभाग ने 11 एवं 12 मई को थंडर स्टार्म के चलते छिटपुट बारिश और धूलभरी आंधी की संभावना जताई है. सोमवार को अधिकतम 40.4 एवं न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री रहा. सोमवार को प्रयागराज का अधिकतम तापमान 44 डिग्री से अधिक रहा. गर्म हवा के थपेड़ों से लोग झुलसते रहे.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक