Weather News. यूपी में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से लेकर 45 डिग्री सेल्सियस के बीच में होने से लोग परेशान हैं. 5 जून को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश के आसार हैं.
बता दें कि रविवार को जौनपुर, अंबेडकर नगर सहित कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने और बादल छाए रहने व तेज हवाओं के चलते बीच में गर्मी से हल्की राहत मिली है. मौसम विज्ञान विभाग ने 5 जून तक राज्य के कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा के तेज रफ्तार से धूल भरी हवा चलने की चेतावनी जारी की है. वहीं, इस दौरान कुछ इलाकों में हीट वेव चलती रहेगी. 6 जून के बाद मौसम फिर से शुष्क होगा. अधिकतम तापमान में 2 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की जाएगी.
इसे भी पढ़ें – Lok Sabha Election को लेकर सट्टा बाजार गर्म, राहुल गांधी और अखिलेश यादव की हार पर लगा मोटा सट्टा
फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया एवं आसपास के इलाकों में लू चलने की आशंका है. गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और आसपास के इलाकों में बिजली गिरने के साथ तेज झोंकेदार हवा गति 30-40 किमी/घंटे चलने के आसार हैं.
रविवार को उत्तर प्रदेश का फतेहपुर सबसे अधिक गर्म रहा. जहां पर अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान बुलंदशहर जिले में 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. यूपी की राजधानी लखनऊ में रविवार को बादलों की आवाजाही रही. सुबह के समय हल्की बारिश हुई. अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक