लखनऊ. उत्तर प्रदेश को मानसून के लिए और इंतजार करना पड़ेगा. जिस गति से मानसून उत्तर प्रदेश की तरफ से बढ़ रहा था वह कम हो गई है. मानसून दो दिन पहले बिहार में दाखिल हो कर ठिठक गया है. ऐसे में उत्तर प्रदेश को अभी सप्ताह भर मानसून फुहारों के लिए इंतजार करना पड़ सकता है.

पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर तैयार निम्न हवा के दबाव का क्षेत्र और अफगानिस्तान एवं पाकिस्तान से जम्मू एवं कश्मीर की तरफ बढ़े पश्चिमी विक्षोभ ने मौसम में बदलाव किया है. इससे मेरठ समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बरसात हुई है. ऐसे ही पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में दो-तीन चरण में बरसात हुई है. लखनऊ, कानपुर, मुरादाबाद, आगरा और अलीगढ़ में बौछारें पड़ीं.

इसे भी पढ़ें – मौसम अपडेट : छत्तीसगढ़ में मानसून ने दी दस्तक, बस्तर में हुई झमाझम बारिश, कल भी कई जिलों में बरसेगा बादल

मौसम विभाग लखनऊ के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि मानसून बिहार में पहुंचकर ठिठक गया है. वह जितनी तेजी से चला था वह गति बरकरार नहीं रह पाई. उत्तर में 18 जून को मानसून के आगमन का पूर्वानुमान लगाया गया था. पर जो स्थितियां उसे देखते हुए अभी मानसून के लिए सप्ताह भर इंतजार करना पड़ सकता है. वैसे मौसम अगले दो-तीन दिन तक ऐसा ही बना रहेगा. बदली और बौछारें पड़ने की संभावना है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक