भोपाल। मध्य प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है, हवा की दिशा बदलने से दिन की ठंड मानो गायब सी हो गई है। कई शहरों में तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। लेकिन भोपाल, मंडला, पचमढ़ी जैसे शहरों में रात में ठंड का असर अभी भी बना हुआ है।  मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट की संभावना जताई है। ग्वालियर-चंबल में आज बूंदाबांदी की भी संभावना है। 

READ MORE: MP Morning News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज पुणे में निवेशकों और उद्योगपतियों से करेंगे संवाद, आमजन के लिए 25 से 27 जनवरी तक खुला रहेगा राजभवन

इन जिलों में कोहरे-बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने बुधवार के लिए प्रदेश के ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर जैसे जिलों में मध्यम कोहरा का अलर्ट जारी किया है। इसके अतिरिक्त ग्वालियर संभाग के कुछ जिलों में बारिश की भी संभावना बनी हुई है, जिसमें ग्वालियर, दतिया, भिंड और मुरैना जैसे जिले शामिल है। 

READ MORE: 22 जनवरी महाकाल आरती: बाबा महाकालेश्वर का भांग चंदन और रजत मुकुट से दिव्य श्रृंगार, घर बैठे यहां कीजिए भगवान के दर्शन

इस शहर की रात सबसे सर्द

प्रदेश के पांच सबसे कम न्यूनतम तापमान वाले शहरों में नर्मदापुरम जिले के पचमढ़ी शहर की रात सबसे ठंडी रही। यहां पारा 6.2 डिग्री दर्ज हुआ। इसके अलावा कल्याणपुर (शहडोल) में 7.5 डिग्री, मंडला में 8.5 डिग्री, गिरवर (शाजापुर) में 8.6 डिग्री और राजगढ़ में 9.2 डिग्री दर्ज किया गया। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m