सत्या राजपूत, रायपुर। छत्तीसगढ़ में अचानक बदले मौसम ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. वहीं प्रदेश में चल रही धान खरीदी की सुरक्षा के लिए शासन-प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. वहीं आज खाद्य मंत्री अमरजीत भगत धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सुरक्षा के मद्देनजर दिशा निर्देश दिए.
खाद्य मंत्री अमरजीत भगत रायपुर के मंदिर हसौद धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे. मंत्री भगत ने धान की सुरक्षा के मद्देनजर दिशा निर्देश दिए. इस दौरान खाद्य मंत्री भगत ने बताया कि धान मंडी में फिलहाल आवक कम है. पिछले साल की तुलना में किसान धान खरीदी केंद्र बहुत कम पहुंचे रहे हैं. किसानों को 3200 रुपया और कर्ज माफी का इंतज़ार है. तीन तारीख को फैसला हो जाएगा फिर किसान धान बेचने पहुंचेंगे. प्रदेश में धान खरीदी प्रदेश सरकार का सबसे बड़ा काम है. एक एक दाना सुरक्षित रहे इसके लिए व्यवस्था की गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक