नई दिल्ली . दिल्ली के लोगों को गुरुवार दोपहर तक खासी गर्मी का सामना करना पड़ा. दोपहर बाद कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. बंगाल की खाड़ी में मौसम का नया सिस्टम सक्रिय होने से बारिश हुई.

दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में गुरुवार सुबह से तेज धूप निकली. दोपहर तक तीखी और तेज धूप निकली रही. इससे तापमान में इजाफा हुआ. मानक वेधशाला सफदरजंग में अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से चार डिग्री ज्यादा है. न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहा. यह सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है. यहां पर आर्द्रता का स्तर 76 से 50 फीसदी तक रहा.

मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार, शहर में बादल छाए रहने से मौसम सुहाना रहने की संभावना है। इस दौरान तेज हवाएं भी चल सकती हैं। आईएमडी के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में मौसम का नया सिस्टम सक्रिय हो रहा है। जबकि, देश के कई हिस्सों में कंवेक्टिव क्लाउड (गर्मी से उठने वाले बादल) बन रहे हैं। इन्हीं कारणों से दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है। शुक्रवार को मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। शनिवार और रविवार को अलग-अलग इलाकों में बूंदाबांदी हो सकती है।

दोपहर बाद ज्यादातर हिस्सों में मौसम बदला देखने को मिला. नरेला और नजफगढ़ जैसे मौसम केंद्रों ने 27 मिलीमीटर से अधिक बारिश रिकॉर्ड की. मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में मौसम का नया सिस्टम सक्रिय हो रहा है. जबकि, देश के कई हिस्सों में कंवेक्टिव क्लाउड (गर्मी से उठने वाले बादल) बन रहे हैं. इन्हीं कारणों से दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है. शुक्रवार को मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. शनिवार और रविवार को अलग-अलग इलाकों में बूंदाबांदी हो सकती है.

जी-20 के लिए विशेष बुलेटिन

जी-20 सम्मेलन को लेकर मौसम विभाग ने विशेष बुलेटिन की शुरुआत की है. इसमें भारत मंडपम समेत दिल्ली के नौ प्रमुख स्थलों के मौसम के बारे में जानकारी दी गई है. मौसम विभाग ने आधिकारिक वेबसाइट पर जी-20 बुलेटिन जारी किया है. इसमें भारत मंडपम, चांदनी चौक, राजघाट, इंदिरा गांधी हवाई अड्डा, दिल्ली विश्व विद्यालय, अक्षरधाम मंदिर, लोटस टेंपल और कुतुब मीनार में मौसम का पूर्वानुमान बताया गया है. इन प्रमुख जगहों पर जी-20 के प्रमुख आयोजन होने हैं या फिर जी-20 में आए गणमान्य नागरिकों और उनके परिवारों के वहां पर भ्रमण का कार्यक्रम हो सकता है.