सत्यपाल सिंह,रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए विभाग ने एक बार फिर चेतावनी जारी की है. राज्य के कई जिलों में गरच-चमक, तेज बारिश होने के साथ ही ओले गिरने की अति संभावना मौसम विभाग ने जताई है. अगले चार घंटे में मौसम के ज्यादा प्रभावित होने की चेतावनी जारी की गई है.
इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 4 घंटें में छत्तीसगढ़ के सरगुजा, बलरामपुर, सुरजपुर, जशपुर, कांकेर, नारायणपुर, कोंडागांव, बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा जिले के एक दो जगहों पर गरज चमक, तेज हवाओं और तेज बारिश के साथ ओले गिरने की अति संभावना है. मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है.
बारिश-ओले से फसल बर्बाद
कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर वी के सोनी ने बताया कि लगातार मौसम परिवर्तन के कारण फसलों में कई तरह के कीड़े लग रहे हैं और लग सकते हैं. गेहूं की फसल की बात करें तो हल्की बारिश फायदेमंद होगा, लेकिन ओला और तेज आँधी तूफान सही फसल बर्बाद हो सकता है. सब्जी के लिए बारिश और ओला दोनों ही नुकसानदायक है. इससे कई तरह के कीड़े लगेंगे. माहूँ और चूरदा एक ऐसा कीड़ा है, जो पूरे फसल को चूस लेता है.
उन्होंने कहा कि चना की फसल तो पहले कई बार हुए बेमौसम बारिश और ओले पढ़ने से लगभग 80% ख़राब हो चुका है. बर्फबारी होने से बचे फसल भी नष्ट हो जाएंगे. मौसम बारिश और ओलावृष्टि से पैदा हुए कीड़ों से फसलों को बचाने के लिए पंद्रह लीटर कैंट में 15 एमएल इमटाक्लो दवा का छिड़काव करें, तो बहुत हद तक नुकसान को रोका जा सकता है.