रायपुर। सरगुजा संभाग और उससे लगे बिलासपुर संभाग के जिले अगले दो घंटे खराब मौसम से प्रभावित रहेंगे. प्रदेश के पश्चिमी भाग में एक घंटे में मौसम खराब होने लगेगा, जो अगले 4-5 घंटे तक पूर्वी भाग तक पहुंच जाएगा. इस दौरान अंधड़ और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है.
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, अभी प्रदेश को प्रभावित करने वाले दो मौसमी तंत्र स्थित है, एक उत्तर राजस्थान से उत्तर छत्तीसगढ़ तक द्रोणी का 0.9 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है, तो दूसरा द्रोणिका दक्षिण विदर्भ से दक्षिण तमिलनाडु तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. इसके अलावा प्रदेश में बहुत अधिक मात्रा में बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है, जिसके कारण प्रदेश के सरगुजा संभाग में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की आशंका है.
प्रदेश के मध्य पश्चिमी भाग में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. वहीं बस्तर संभाग में एक–दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की आशंका है. प्रदेश में अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे ही रहेगा, जिसमें विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.