UP Weather Report : उत्तर प्रदेश में आज मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आएगा. मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. IMD ने आज के लिए जो अलर्ट जारी किया है वो कई जिलों के लिए राहत की सांस देता दिख रहा है.
पूर्वी यूपी में जहां येलो अलर्ट है तो वहीं पश्चिमी यूपी में ऑरेंज अलर्ट दिखाया जा रहा है. यानी कि पश्चिमी यूपी में जहां बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है तो वहीं पूर्वी यूपी में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. कुशीनगर, महाराजगंज और आसपास के इलाकों में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई गई है.
इसे भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2024: CM योगी और डिप्टी सीएम ने प्रदेशवासियों को रक्षाबंधन की दी शुभकामनाएं, जानें क्या दिया संदेश?
मौसम विभाग के मुताबिक, बस्ती, गोंडा और उसके आसपास के इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. बलिया, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर और जौनपुर जिले में भारी बारिश होने की उम्मीद है.
इन जिलों में भी बारिश की संभावना
गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और लखीमपुर खीरी में भी भारी बारिश होने की संभावना है.
UP Weather Report: यहां जमकर बरसेंगे बदरा
मौसम विभाग की मानें तो सीतापुर, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, मुरादाबाद, रामपुर, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बरेली और आसपास के इलाकों में भी जमकर बदरा बरसेंगे.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक