सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर. छत्तीसगढ़ में  मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक प्रदेश में बूंदाबांदी होने की आशंका जताई गई है. एक मार्च को एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ छत्तीसगढ़ से होकर गुजरेगा. इस वजह से प्रदेश में बारिश हो सकती है. साथ ही 3 और 4 मार्च को बादल छाए रहेंगे. उत्तर से हवा आने की वजह से हवा में नमी बरकरार है, जिस वजह से रात और सुबह के समय में ठंड बनी है.

मौसम वैज्ञानिक आर.के वैश्य ने बताया कि 1 और 2 मार्च को राज्य में बूंदाबारी होगी. पश्चिमी विक्षोभ का प्रकोप फरवरी के अंत तक कम हो जाता है. न्यूनतम तापमान अंबिकापुर का है, जहां तापमान 10.8 डिग्री दर्ज की गई है तो वहीं अधिकतम तापमान दुर्ग का 30.4 डिग्री दर्ज की गई है.

अभी कुछ दिन सुबह और रात को ठंडी रहेगी. इसी ‌के साथ धीरे-धीरे गर्मी की शुरुआत भी होगी. सभी जगह का तापमान सामान्य से दो डिग्री कम है.