सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। प्रदेश में अगले दो दिन बारिश होने के आसार हैं. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से ऐसी स्थिति निर्मित हो रही है. मौसम वैज्ञानिक आरके बैस के अनुसार अगल दो दिन तक प्रदेश में कई स्थानों पर गजर-चमक के साथ तेज बारिश और कही बूंदाबूंदी होने की संभावना है.

उन्होंने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद ठंड बढ़ेगी और टेंपरेचर में गिरावट आएगी. 1 से 2 डिग्री तापमान में गिरावट आएगी. बुधवार के तापमान में 4 डिग्री की बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है. कल के अपेक्षा आज ठंड कम पड़ेगी.