UP WEATHER TODAY. उत्तर प्रदेश में इन दिनों लोग गर्मी से परेशान हैं. बीते कुछ दिनों से प्रदेश का मौसम साफ है. जिसकी वजह से तापमान में बढ़ोतरी हुई है. इसके चलते लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना कर ना पड़ रहा है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिनों तक यही स्थिति रहने वाली है. जिसके चलते लोगों को फिलहाल गर्मी से राहत मिलने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं.

मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 6 दिनों तक प्रदेश का मौसम शुष्क रह सकता है. यानी तापमान में भी कोई खास बदलाव की संभावना नहीं है. मंगलवार को राजधानी लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी बीएचयू समेत कई जनपदों में तापमान 35 डिग्री के करीब रहा. ऐसा ही हाल आगे भी कुछ दिनों तक रह सकता है. इस बीच पश्चिमी यूपी में कहीं पर भी बारिश होने के संभावना नहीं है. वहीं पूर्वी यूपी के कुछ स्थानों पर हल्की बौछारें पड़ सकती हैं. हालांकि विभाग ने बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया है.

इसे भी पढ़ें : Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 24 September: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन

मौसम विभाग के अनुसार आज 24 सितंबर को मौसम शुष्क बना रहेगा. तो कहीं पर बौछारें भी पड़ सकती हैं. 25 सितंबर को भी कमोबेश यही स्थिति रह सकती है. इसी तरह 26, 27, 28 और 29 सितंबर को भी यही क्रम जारी रह सकता है. विशेषज्ञों की मानें तो आगामी 24 घंटों के दौरान प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों से मानसून के वापस लौटने की परिस्थितियां अनुकूल हैं. दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी 14 सितंबर को पश्चिमी राजस्थान से शुरू हुई थी और 16 व 22 सितंबर को पश्चिम भारत के अन्य हिस्सों से भी मानसून ने वापसी के संकेत हैं.