मध्यप्रदेश में मौसम (MP Weather) मिजाज अचानक बदल गया है। प्रदेश के कई जिलों में आज गरज-चमक के साथ बारिश (Rain) हुई है। वहीं कई जिले में ओले भी गिरे हैं। बारिश और ओले से खेतों में खड़ी फसल (standing crops) सहित फलों (Fruits) को भी नुकसान पहुंचा है। प्रदेश के भोपाल, मंदसौर, रतलाम, राजगढ़ और आगर-मालवा में ओले के साथ बारिश हुई है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों मे बारिश की संभावना जताई है।

प्रीत शर्मा, मंदसौर। जिले में अचानक मौसम का मिजाज बिगड़ा और बारिश हुई है। जिले के पीपलिया मंडी, बालागुड़ा, शामगढ़ सहित कई गांवों में बेमौसम बारिश हुई है। ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा है। गेंहू और अफीम की फसलों में भी नुकसान की आशंका है।

मनीष राठौर, राजगढ़। राजगढ़ में भी तेज आंधी तूफान के साथ बारिश हुई और ओले भी गिरे है। यह बारिश किसानों के लिए कहर बनकर बरसा है। जिले के जीरापुर, खिलचीपुर क्षेत्र में तेज आंधी तूफान और ओले के साथ बारिश हुई है।

सुशील खरे, रतलाम। गर्मी के बीच मौसम ने करवट बदली है। यहां 10 मिनट तेज बूंदाबांदी के साथ बारिश हुई है। जिले के अन्य स्थानों के साथ सालाखेड़ी में ओले गिरे है। बारिश से खेतों में खड़ी और पकी हुई फसल को नुकसान पहुंचा है।

मनीष मारू, आगर मालवा। जिले के कई क्षेत्रों में बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि हुई है। बारिश से पेड़ से संतरे नीचे गिर गए। खेतों में खड़ी और तैयार फसलों को भी नुकसान हुआ है। आगर मालवा जिला मुख्यालय में बूंदा बांदी हुई लेकिन सुसनेर और नलखेड़ा क्षेत्र में जमकर ओलावृष्टि हुई है। नलखेड़ा तहसील के ग्राम मोल्याखेड़ी के किसान देवीलाल तेजरा का कहना है कि तेज हवा के साथ ओलावृष्टि होने से संतरे की फसल बर्बाद हो गई है। किसानों ने सरकार से सर्वे कर मुआवजे की मांग की है।

Read More: 20 का दूल्हा, 16 की दुल्हन: चाइल्डलाइन और महिला बाल विकास विभाग ने रुकवाया बाल विवाह, परिजनों ने दिया आवेदन, बालिग होने तक शादी नहीं करने पर जताई सहमति

संदीप शर्मा, विदिशा। जिले के तहसील सिरोंज के ग्राम इकोदिया में बारिश की खबर है। ग्रामीणों ने बताया के साथ लगभग एक घंटे तक ओले गिरे है। बेमौसम बारिश से गेहूं, चना, धनिया की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है।

बारिश और ओले से फलों को पहुंचा नुकसान

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus