लुधियाना: पंजाब के मौसम का मिजाज कुछ बदला-बदला नजर आ रहा है. जहां कुछ हिस्सों में गर्मी ने जोर दिखाया, वहीं कुछ हिस्सों में हल्की बारिश ने मौसम को खुशगवार भी किया.
वहीं मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटे में तेज हवाओं के साथ मध्यम बारिश हो होने की संभावना जताई है.
गत दिवस के मुकाबले तापमान में 1.8 डिग्री सैल्सियस की कमी दर्ज की. इसके बावजूद तापमान सामान्य से 3.9 डिग्री सैल्सियस अधिक रहा है.
राज्य में समराला का तापमान सबसे अधिक 42.3 डिग्री सैल्सियस रहा जबकि न्यूनतम तापमान में भी 2.5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई जो सामान्य से 5.7 डिग्री अधिक दर्ज किया गया.
सबसे कम तापमान रूपनगर में 20.6 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया।