भोपाल। मध्य प्रदेश में लगातार मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी है। इसी बीच मौसम विभाग ने डिंडौरी, बैतूल, सिवनी और कटनी समेत 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जबकि 9 जिलों के शहरों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान है। वहीं उत्तर प्रदेश की ओर से एक मानसून द्रोणिका झारखंड होते हुए पश्चिमी खाड़ी तक सक्रिय है। जिसके कारण पूरे प्रदेश में काले बादल छाए रहेंगे।

इन जिलों में तेज बारिश का अलर्ट

राजधानी भोपाल में बारिश के साथ धूप की झलक भी देखने को मिली। मौसम विभाग ने प्रदेश के बालाघाट, श्योपुर, मंडला, शिवपुरी, डिंडौरी, अशोकनगर, सिवनी, नरसिंहपुर, जबलपुर, छिंदवाड़ा, कटनी, और पांढुर्णा में भारी बारिश का अलर्ट है। वहीं, नर्मदापुरम, भोपाल, बैतूल, इंदौर, खंडवा, उज्जैन, रतलाम, ग्वालियर, और मंदसौर में हल्की बारिश के साथ गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी।

सागर, जबलपुर और उमरिया जिलों में भारी बारिश के लिए विशेष चेतावनी जारी की गई है। नागरिकों को इन क्षेत्रों में अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

बतादें कि, प्रदेश में अब तक 24 इंच से अधिक बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 64 फीसदी ज्यादा है। पूर्वी मध्य प्रदेश में 664 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य बारिश से 17 फीसदी अधिक है। पश्चिमी मध्य प्रदेश में भी 22 फीसदी अधिक पानी गिर चुका है।

पिछले 24 घंटे में विभिन्न जिलों में बारिश के आंकड़े

छिंदवाड़ा: 3 मिमी

इंदौर: 0.2 मिमी
नौगांव: 3 मिमी
धार: 0.2 मिमी
खंडवा: 3 मिमी
उज्जैन: 0.4 मिमी
भोपाल: 2 मिमी
सागर: 0.6 मिमी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m