नई दिल्ली। दिल्ली में शाम तक हल्की बारिश होने की संभावना है. ये जानकारी भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने आज दी. मौसम विभाग ने 21 से 23 जनवरी के बीच राष्ट्रीय राजधानी और इसके आसपास के इलाकों में हल्की बारिश होने का अनुमान लगाया है. लगभग उसी समय उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. आज सुबह 8.30 बजे अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 19 डिग्री और 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सापेक्षिक आद्रता 95 प्रतिशत है.

दिल्ली में छाई धुंध, हवा अब भी ‘बेहद खराब’ स्तर पर, सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च ने पूरे साल उपाय करने पर दिया जोर

 

दिल्ली का अधिकतम तापमान बढ़ा, पारा सामान्य औसत के करीब

दिल्ली में गुरुवार शाम तक अधिकतम तापमान 19 डिग्री दर्ज किया गया था, जो सामान्य से दो डिग्री कम और न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. ये मौसम के औसत से तीन डिग्री ज्यादा है. इस बीच, सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के अनुमानों के अनुसार, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 353 पर बहुत खराब श्रेणी में बना हुआ है. पीएम 2.5 और पीएम 10 दोनों प्रदूषकों का स्तर क्रमश: बहुत खराब और खराब श्रेणी में दर्ज किया गया. पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने अपने वायु गुणवत्ता और मौसम बुलेटिन में कहा कि 22 और 23 जनवरी को बारिश, तेज हवाओं और बेहतर वेंटिलेशन की स्थिति के कारण हवा की गुणवत्ता में काफी सुधार और खराब से मध्यम श्रेणी में पहुंचने की संभावना है. अगले पांच दिनों तक हवा की गुणवत्ता काफी हद तक खराब श्रेणी में रहने की संभावना है.

 

देशभर में जनवरी के पहले 3 हफ्तों में 222 फीसदी हुई अधिक बारिश

पूरे देश में जनवरी के पहले तीन सप्ताह में सामान्य से 9.7 मिमी की तुलना में 31.2 मिमी अधिक बारिश हुई, जो 222 प्रतिशत है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार को यह जानकारी दी. आईएमडी ने कहा कि इसी समय यानी जनवरी के पहले तीन सप्ताह में पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में 9.3 मिमी (36 प्रतिशत प्रस्थान) के मुकाबले 12.7 मिमी, उत्तर पश्चिम भारत में सामान्य 17.4 मिमी (245 प्रतिशत) के मुकाबले 60.1 मिमी, मध्य भारत में 21.3 मिमी बारिश हुई। जबकि दक्षिण प्रायद्वीप में 6.8 मिमी (168 प्रतिशत प्रस्थान) के मुकाबले 18.2 मिमी बारिश हुई.

कोहरे और कम विजिबिलिटी के चलते दिल्ली पहुंचने वाली 13 ट्रेनें लेट, पढ़िए कौन-कौन चल रही हैं देरी से ?

आईएमडी गुरुवार से हफ्तों की गणना करता है और हर पखवाड़े में विस्तारित रेंज का पूवार्नुमान जारी करता है. इस सप्ताह बारिश लंबी अवधि के औसत (एलपीए) की तुलना में बहुत अधिक थी. मध्य भारत में 1.4 के सामान्य (329 प्रतिशत) के मुकाबले 6 मिमी वर्षा हुई, उसके बाद दक्षिण प्रायद्वीप में 2.3 के सामान्य (276 प्रतिशत प्रस्थान) के मुकाबले 8.6 मिमी वर्षा हुई. आईएमडी ने कहा कि बंगाल की खाड़ी से नमी के साथ पिछले सप्ताह के सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के अवशेषों की पूर्व की ओर बढ़ने और निचले क्षोभमंडल स्तरों में चक्रवाती परिसंचरण/ट्रफ व्यापक बारिश के लिए जिम्मेदार थे.

 

11-19 जनवरी को रहा घना कोहरा

पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में 11 जनवरी को घना कोहरा या कम बादल छाना शुरू हुआ, फिर यह राजस्थान के उत्तरी हिस्सों, उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश की ओर बढ़ गया और 14 जनवरी को पूरे उत्तर प्रदेश, बिहार और पूर्वी मध्य प्रदेश को कवर करते हुए पूर्व की ओर बढ़ गया. यह लगभग 20 जनवरी तक सप्ताह के लगभग सभी दिनों में इतने बड़े क्षेत्र में बना रहा, जिससे यह 2022 के इस सर्दियों के मौसम में अब तक का सबसे घना कोहरा रहा और कम बादल छाया.

 

देश के इन हिस्सों में रहा ये हाल

इसके परिणामस्वरूप 14 से 19 जनवरी के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, और दिल्ली, राजस्थान के उत्तरी भागों, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में सप्ताह में लगभग सभी दिनों के दौरान गंभीर ठंड के दिनों की स्थिति बनी रही. बिहार में मुख्य रूप से 14, 16 और 18-19 जनवरी को सबसे अधिक ठंड रहा.