ज्ञाना चंद्रा, भोपाल. Weather Update: मध्य प्रदेश का मौसम दो दिन बाद फिर करवट बदल सकता है. मौसम विभाग के मानें तो प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना है. बारिश के बाद तापमान में गिरवट का अंदाजा लगाया गया है. जबकि ग्वालियर चंबल संभाग के जिलों में बादल छाए रहेंगे.

बुधवार की बात करें तो मंडला में तापमान 34.7, सिवनी में 33.4, जबलपुर में 33.3, दमोह में 33, भोपाल में 31.7, इंदौर में 30.6, ग्वालियर में 26.1 और उज्जैन में 30 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. दरअसल, ठंड और गर्मी मिलकर जो मौसम निर्मित कर रहे हैं उसकी वजह से बारिश हो सकती है.

इसे भी पढ़ें- आचार्य विद्यासागर के प्रथम समाधि स्मृति दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे CM डॉ. मोहन, ग्लोबल इन्वेस्टर समिट से पहले भोपाल आ सकते हैं PM मोदी, दिग्विजय सिंह इन कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

पश्चिमी विक्षोभ मध्य प्रदेश के मौसम पर गहरा असर डालने का काम करता है. फरवरी में भी प्रदेश के अधिकतर हिस्सों पर इसका असर देखने को मिलेगा. डिस्टरबेंस सक्रिय होते हैं मौसम बदलेगा.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H