Punjab news. दो दिन की राहत के बाद अब पंजाब में एक बार फिर कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. जिसका असर मंगलवार को बादल छाय होने से ही देखा जा सकता है. देश के पश्चिमि क्षेत्र में डिस्टर्बेंस (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) के चलते 11 जनवरी से पंजाब के ज्यादातर इलाकों में बारिश होने के आसार हैं. हालांकि पंजाब के पश्चिमी मालवा में सूखी ठंड ही बढ़ने की संभावना है.
मौसम विभाग की मानें तो 11 से 13 जनवरी तक पंजाब के माझा-दोआबा और पूर्वी मालवा में बारिश हो सकती है. इसका कारण पड़ोसी राज्य हिमाचल में बर्फबारी भी हो सकती है. जिसका सीधा असर पंजाब पर दिखने वाला है. विभाग के अनुमान के मुताबिक अगले तीन दिनों में प्रदेश के ज्यादातर हिस्सो में 3 से 7 डिग्री तक तापमान में गिरावट हो सकती है.
क्या है वेस्टर्न डिस्टर्बेंस ?
वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक गैर-मानसूनी वर्षा पैटर्न है जो कि वेस्टरलीज द्वारा संचालित होता है. 11 जनवरी तक इस तूफान के हिमाचल और पंजाब तक पहुंचने की संभावना है. जानकारी के मुताबिक 13 जनवरी तक बारिश वाला मौसम रहने के बाद 14 जनवरी से मौसम फिर से खुलने लगेगा और कोहरा छाए रहने की संभावना है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक