MP Weather Update: मध्य प्रदेश में आज भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, चंबल और सागर संभाग में पानी गिरेगा। मौसम विभाग ने प्रदेश के 23 जिलों में अलर्ट जारी किया है। अगले 24 घंटे में ढाई से साढ़े 4 इंच तक बारिश होने की संभावना है। आइए एक नजर डालते है आज के मौसम पर…

आज इन जिलों में अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश के बीचों बीच से एक मानसून टर्फ गुजर रही है। साथ ही साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी सक्रिय है। जिसके चलते कई जिलों में बारिश होने के आसार है। ग्वालियर, भिंड, मुरैना, गुना, अशोकनगर, विदिशा, श्योपुर, शिवपुरी, सीहोर, सागर, सिवनी, रायसेन, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, खंडवा, बुरहानपुर, नीमच, मंदसौर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा में भारी बारिश का अलर्ट है।

ये भी पढ़ें: MP Morning News: सीएम डॉ मोहन मुरैना-ग्वालियर को देंगे करोड़ों की सौगात, संपत्ति कर में 6% छूट का आज आखिरी दिन, बीजेपी महिला मोर्चा का हल्ला बोल, भोपाल में साइकिल रैली, UG-PG के लिए विशेष CLC चरण

शनिवार को जमकर बरसे बादल

शनिवार को इंदौर में तीन इंच से ज्यादा बारिश हुई। वहीं खरगोन में डेढ़ इंच पानी गिरा। गुना में आधा इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। ग्वालियर, मंदसौर, बालाघाट, हरदा, धार, रतलाम, पचमढ़ी, श्योपुर में भी हल्की बारिश दर्ज की गई। मध्य प्रदेश में अब तक 36.8 इंच पानी गिर चुका है। 0.20 इंच भारिश होते ही इस बार का कोटा फुल हो जाएगा। पिछले मानसूनी सीजन में औसत 44 इंच बारिश हुई थी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H