भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Weather Update) में मानसून (Monsoon) की बारिश (Rain) का आखिरी दौर है। दो दिन बाद फिर मौसम खुलेगा। अक्टूबर (October) के पहले सप्ताह में मानसून की विदाई संभव है। मौसम विभाग ने मालवा निमाड़ में अगले दो दिन तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के मुताबिक, हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बना हुआ है। जिसकी वजह से उत्तरी मध्य प्रदेश में आज तेज बारिश होने की संभावना है। वहीं उत्तरी मध्य महाराष्ट्र पर बना सिस्टम मध्य प्रदेश की तरफ तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसे अरब सागर से नमी मिल रही है। इस मौसम प्रणाली की वजह से अगले दो-तीन दिन प्रदेश में बारिश होने की संभावना है। प्रदेश में 28 सितंबर के बाद मानसून कमजोर पड़ने लगेगा।
इन जिलों में अलर्ट
आज शुक्रवार को उज्जैन, अलीराजपुर, रतलाम, झाबुआ, धार, बड़वानी, गुना, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़ में तेज बारिश होने की संभावना है। जबकि भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर समेत अन्य जिलों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने के आसार है। वहीं मंडला, डिंडोरी और अनूपपुर में धूप खिली रहने का अनुमान जताया है।
प्रदेश में कल गुरुवार को कई जिलों में वर्षा हुई। सबसे अधिक बारिश खंडवा में 45 मिली मीटर हुई। इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, धार, बैतूल, रायसेन, रतलाम, खजुराहो, छिंदवाड़ा, नौगांव, नरसिंहपुर, बालाघाट और सिवनी में झमाझम बारिश हुई है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक