नितिन नामदेव, रायपुर. गुरुवार को प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ दिखा. सुबह से ही कई जिलों में बदली छाई रही. वहीं दोपहर का तापमान भी बढ़ा, फिर देर रात रायपुर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई. धमतरी और बालोद में तेज हवा के साथ बादल बरसे.

मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ छीटे पड़ने की संभावना जताई है. बंगाल कि खाड़ी से प्रचुर मात्रा में आ रही नमी की वजह से ये स्थिति बन रही है. रायपुर में अधिकतम तापमान 34.7 पहुंच गया है.

बता दें कि पिछले करीब 1 हफ्ते से प्रदेश के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. कई हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश हो रही है. तो कहीं तेज आंधी चल रही है. गुरुवार को रायपुर में भी यही स्थिति देखने को मिली.