UP weather update. मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है. पश्चिमी यूपी में कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार है. वहीं पूर्वी यूपी में कई जगहों पर छींटे पड़ सकते हैं. वहीं लखनऊ में सुबह से हल्की धूप निकली हुई है.

वहीं 16 अगस्त को पश्चिमी यूपी में और पूर्वी यूपी में भी बादल बरस सकते हैं. पूर्वी यूपी में कहीं कहीं पर भारी बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही 17 अगस्त को दोनों हिस्सों में कई जगह पर गरज-चमक के साथ बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है.

इसे भी पढ़ें : UP Morning news : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीएम योगी करेंगे ध्वजारोहण, 52 सेकंड के लिए थमेगा शहर, देशभर में स्वाधीनता दिवस का उत्साह

वहीं 18, 19 और 20 अगस्त को भी पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कई जगहों पर बारिश और कहीं कहीं पर भारी बारिश होने के आसार हैं. बता दें कि विभाग ने बुधवार को बुंदेलखंड के कई क्षेत्रों के साथ-साथ बांदा, चित्रकूट, आगरा, मथुरा आदि में हल्की से भारी बारिश की संभावना जताई थी. कुछ जगहों पर हल्की फुहार तो कुछ जगहों पर मध्यम बारिश देखने को मिली.