मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। मध्यप्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव देखा जा रहा है। गर्मी के मौसम में ठंड का एहसास हो रहा है। वहीं मौसम विभाग ने आज भी अलर्ट जारी किया है। नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा समेत 13 जिलों में ओले गिरने का अनुमान है। तो राजधानी भोपाल समेत 25 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में अलर्ट
मौसम विभाग ने लगातार 7वें दिन भी अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही गरज-चमक के साथ ओले गिरने का अनुमान भी जताया है। मौसम वैज्ञानिक की मानें तो वर्तमान में वेस्टर्न डिस्टरबेंस, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन गुजरने के कारण स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो रहे है। जिससे भोपाल, उमरिया, राजगढ़, मंडला, नीमच, आगर-मालवा, मुरैना, निवाड़ी, पन्ना, टीकमगढ़, शहडोल, सतना, शाजापुर, श्योपुरकलां, शिवपुरी, खंडवा, बालाघाट, भिंड, बुरहानपुर, छतरपुर, दमोह, दतिया, देवास, ग्वालियर, हरदा, कटनी, जबलपुर और इंदौर में हल्की से तेज बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।
CM मोहन से केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने की मुलाकात, मध्यप्रदेश इकाई के पदाधिकारी भी रहे साथ
13 जिलों में ओले गिरने का अनुमान
वहीं छिंदवाड़ा, विदिशा, अनूपपुर, अशोकनगर, बैतूल, नर्मदापुरम, पांढुर्णा, सिवनी, सीहोर, नरसिंहपुर, सागर, डिंडोरी, रायसेन और गुना में तेज रफ्तार में हवा चलने के आसार हैं इसमें साथ ही नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा समेत 13 जिलों में ओले गिरने का अनुमान लगाया है।
बतादें कि, राजधानी में गरज चमक के साथ देर रात जमकर बारिश हुई। जिसे लेकर मौसम विभाग ने भोपाल समित कई जिलों में रेड अलर्ट भी जारी किया है। इधर राजगढ़, विदिशा, सागर, सिंगरौली, टीकमगढ़, श्योपुरकलां, ग्वालियर, नीमच में तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई गई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक