लखनऊ। उत्तर प्रदेश में काफी दिनों तक उमस और गर्मी झेलने के बाद बुधवार को लगभग पूरे प्रदेश में बारिश हुई। पूर्वांचल के जिलों में मूसलाधार बरसात हुई। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए चेतावनी जारी की है। उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मानसून के फिर से सक्रिय होने से बुधवार को झमाझम बारिश हुई।

सावन की इस पहली मूसलाधार बरसात से धान की फसल के लिए बारिश का इंतजार कर रहे किसानों के चेहरे खिल गए तो वहीं उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली। धान की फसल के लिए यह बारिश वरदान साबित होने वाली है। बीते कुछ दिनों से धूप, उमस और गर्मी से हलकान किसान बारिश की आस लगाए बैठे थे।

बुधवार को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़, सिद्धार्थनगर, सोनभद्र, लखनऊ, महराजगंज आदि इलाकों में हुई भारी बारिश से कई जगहों पर जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार के लिए दर्जन भर जिलों में भारी से अत्यधिक बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी किया है।