रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से ठंड लौट आई है. उत्तर छत्तीसगढ़ में बीते दो दिनों से ठंड काफी बढ़ गई है. कुछ जगहों पर तो सुबह के वक्त में बर्फ की चादर देखने को मिली है. राज्य में ठंड का यह प्रभाव उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड और हिमालय की पहाड़ियों पर हो रही लगातार बर्फबारी की वजह से है. जिसके चलते उत्तर में शीतलहर है और उसका असर दक्षिण-पूर्व राज्य छत्तीसगढ़ में देखने को मिल रहा है.

छत्तीसगढ़ में दो दिन पूर्व तक गर्मी काफी पड़ने लगी थी, लेकिन 13 जनवरी की रात से मौसम में अचानक से काफी बदलाव देखने को मिला है. जिसके 14 और आज 15 जनवरी को सुबह के वक्त एक बार ठंड का असर दिखा है.

जानकारी के मुताबिक प्रदेश में ठंड की वापसी के साथ ही कवर्धा के चिल्फी, पेंड्रा के धरमपानी में बर्फ जमने लगी है. हमारे विशेष संवाददाता विनोद दुबे इन दिनों अमरकंटक की यात्रा पर हैं. और उन्होंने पेंड्रा के धरमपानी से आज सुबह के वक्त की कुछ तस्वीरें भेजी है, जिसमें गाड़ियों में बर्फ की पतली परत या कहे की चादर बिछी हुई नजर आ रही है. इसे आप नीचे वीडियो में देख सकते हैं.

वहीं भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों तक सर्दी का प्रभाव उत्तर भारत खास तौर पर दिल्ली में देखने को मिलेगा. साथ ही उत्तर के राज्यों में ठंड अभी रहेगी. वहीं श्रीनगर में तापमान 25 वर्षों के सबसे नीचले स्तर पर पहुंच गया है. गुरुवार को श्रीनगर में न्यूनतम तापमान -8.4 डिग्री सेल्सियस तक रहा.

देखिए छत्तीसगढ़ के धरमपानी(पेंड्रा) का वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=Yy1LZG2cNWU[/embedyt]