शब्बीर अहमद, भोपाल। MP Weather Alert: मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच बारिश का अलर्ट है। प्रदेश के आधे हिस्सों में तेज गर्मी और आधे में वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। वहीं 25 मई से 2 जून तक नौतपा में भी बारिश होने के आसार है। आइए जानते है आज सोमवार को मौसम कैसा रहेगा…

इन जगहों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, एमपी में अरब सागर में बने चक्रवात के प्रभाव से रुक-रुककर बारिश होगी। आधे प्रदेश में झमाझम बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, गुना, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडौरी,अनूपपुर, बैतूल, सीहोर, हरदा, राजगढ़, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर खरगोन, आगर-मालवा, खरगोन, बड़वानी, धार, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ और अलीराजपुर में आंधी, बारिश की संभावना है।

ये भी पढ़ें: MP Morning News: सीएम डॉ मोहन लेंगे बड़ी मीटिंग, सुप्रीम कोर्ट में मंत्री विजय शाह मामले में सुनवाई आज, इंदौर में कैबिनेट बैठक कल, NEET UG के रिजल्ट पर हाईकोर्ट में होगी सुनवाई

यहां लू की चेतावनी

वहीं प्रदेश के ग्वालियर चंबल और सागर संभाग में तेज गर्मी का अलर्ट है। ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर में लू की चेतावनी जारी की गई है। रविवार के मौसम की बात करें तो ग्वालियर, शिवपुरी, टीकमगढ़, खजुराहो, सीधी, गुना में सबसे ज्यादा 43 डिग्री तापमान या इससे अधिक रहा। खजुराहो में 43.8 डिग्री, ग्वालियर-गुना में 43.7 डिग्री, सीधी में 43.4 डिग्री, शिवपुरी-टीकमगढ़ में पारा 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि खंडवा, दमोह, सतना, सागर, रीवा, उमरिया, रायसेन और रतलाम में पारा 40 डिग्री से अधिक रहा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H