Weather Update: दिल्ली में शनिवार को हुई बारिश के बाद से मौसम सुहाना बना हुआ है। इसी बीच मौसम विभाग (IMF) ने अगले दो दिन और मौसम विभाग की ओर से दिल्ली में आंधी-तूफान (Delhi Weather Today) और बारिश की संभावना जाहिर की है। दिल्ली के साथ-साथ बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी बारिश की संभावना है। दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में ओलावृष्टि का अलर्ट है।
मौसम विभाग ने दिल्ली और आसपास के शहरों के लिए येलो जारी किया है। राष्ट्रीय राजधानी में रविवार (2 मई) को गरज के साथ हल्की बारिश होने, आकाशीय बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने का अनुमान है। 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने का अनुमान है। आईएमडी ने मौसम में तेजी से बदलाव को ध्यान में रखते हुए लोगों से ‘सावधान रहने’ को कहा है।
मौसम विभाग के अनुसार रविवार को दिन के समय अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। दिल्ली में अगले तीन दिनों तक बारिश होने की संभावना है। 8 और 9 मई को दिल्ली के आसमान में बादल छाए रहेंगे।
औसत तापमान औसत से 4.3 डिग्री कम
मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 4.3 डिग्री कम यानी 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.5 डिग्री कम 22.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिन के दौरान आर्द्रता का स्तर 82 प्रतिशत और 53 प्रतिशत के बीच रहा।
इन राज्यों में बारिश की संभावना
6 मई तक मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर आंधी चलने की संभावना है। 4 से 9 मई के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, उत्तर प्रदेश में बिजली कड़कने, तेज हवाएं चलने और बारिश की संभावना है। राजस्थान में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है. इसके अलावा अलगे दो दिन हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की संभावना है। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, उत्तर प्रदेश में 5 मई को धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. 6 और 7 मई को राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।
गोवा-महाराष्ट्र में चलेंगी तेज हवाएं
अगले 7 दिनों के दौरान कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल, तमिलनाडु में बिजली कड़कने और तेज हवाएं चलने की संभावना है। 5 और 6 मई को कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि होने की संभावना है। 5-8 मई के दौरान असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में बारिश हो सकती है। आज से 8 मई तक गुजरात, गोवा और महाराष्ट्र में तेज हवाएं चलने की संभावना है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक