देहरादून। उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है। प्रदेश में आज भी कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं बारिश को देखते हुए विशेष रूप से संवेदनशील क्षेत्रों में अधिक सावधानी बरतने और पर्वतीय क्षेत्रों की यात्रा से बचने की सलाह दी गई है। आइए जानते है आज के मौसम का हाल…
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड (Uttarakhand Weather Update) के पांच जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। IMD ने उत्तरकाशी, बागेश्वर, टिहरी, चंपावत और उधम सिंह नगर में येलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के अन्य जिलों में भी तेज वर्षा होने की उम्मीद है।
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, उत्तराखंड में दिनभर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। प्रदेश में आज सोमवार को न्यूनतम तापमान 19.79 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26.54 सेल्सियस रहने की उम्मीद है। बारिश को देखते हुए संवेदनशील क्षेत्रों में सतर्कता बरतने और पर्वतीय क्षेत्रों की यात्रा से बचने की हिदायत दी गई है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक