Weather Update : उत्तर भारत के कई हिस्सों में धीरे-धीरे ठंड बढ़ने लगी है. पहाड़ों पर बर्फबारी की वजह से मैदानी प्रदेशों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं मौसम विभाग ने देश के कुछ राज्यों में बारिश की आशंका जताई है. 8 से 10 दिसंबर के बीच तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश समेत कुछ और राज्यों में बारिश के आसार हैं. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में राज्य के कई जिलों में घना कोहरा छाए रहने की आशंका है.

जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हुई बर्फबारी से उत्तरप्रदेश के साथ ही देश के कई हिस्सों में ठंड बढ़ गई है. दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस बने रहने की संभावना है. उत्तरप्रदेश के तराई वाले इलाकों में कंपकंपी बढ़ी है. तापमान नीचे आने से कई जिलों में शीतलहर के साथ कुछ हिस्सों में कोहरे का असर दिख रहा है.

इन राज्यों में बारिश के आसार
मौसम विभाग ने देश के कुछ राज्यों में बारिश की आशंका जताई है. 8 से 10 दिसंबर के बीच तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश समेत कुछ और राज्यों में बारिश के आसार हैं. इन राज्यों में इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी. बंगाल की खाड़ी के ऊपर मौसम प्रणालियों के आने की आशंका की वजह दिसंबर में बारिश का अनुमान है. अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में भी मंगलवार को हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. इसके अलावा तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल क्षेत्र में कुछ जगहों पर भी हल्की बारिश हो सकती है.

बर्फबारी से तापमान में आई गिरावट
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली-एनसीआर में ठंड का असर अब दिखने लगा. पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई. दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस, जबकि अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस बने रहने की संभावना है. मंगलवार से शुक्रवार तक कुहासा छाए रहने की आशंका जताई गई है.

इसे भी पढ़ें : बस समेत कई वाहन मलबे में दबे, 33 लोगों की मौत

आज बिन्द्रानवागढ़ में CM का भेंट-मुलाकात : भूपेश बघेल लोगों की समस्याओं का करेंगे समाधान, विकास कार्यों की देंगे सौगात

इस महीने लॉन्च हो रहे एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन, कीमत और फीचर्स लीक…