रायपुर. मई का पहला दिन अप्रैल महीने से ठंडा रहा. रविवार को प्रदेश का सबसे अधिक 45.7 डिग्री सेल्सियस तापमान महासमुंद में रिकॉर्ड किया गया. यह 30 अप्रैल से एक डिग्री कम है. इसके बाद मुंगेली का अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री रहा. वहीं आगरा व मथुरा में शाम को धूंल भरी आंधी के साथ बारिश भी हुई.
रविवार को राजधानी रायपुर का अधिकतम तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो शनिवार को मापे गए 44.6 डिग्री सेल्सियस के मुकाबले राहत भरा रहा. बिलासपुर का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि शनिवार को यह 45.4 रिकॉर्ड किया गया था. पेण्ड्रा रोड में अधिकतम तापमान 41.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि शनिवार को यह 42.6 डिग्री मापा गया था. अंबिकापुर के अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट आई है. यहां पारा 41.5 डिग्री रहा. जगदलपुर में भी अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस से घटकर 37.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा. राजनांदगांव में शनिवार को अधिकतम तापमान 44.5 डिग्री सेल्सियस मापा गया था, रविवार को यहां 44 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया. दुर्ग का अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस रहा.
आगरा-मथुरा में धूलभरी आंधी के साथ बूंदाबांदी
ब्रज में रविवार को दोपहर बाद अचानक मौसम का मिजाज बिगड़ गया. शाम को करीब चार साढ़े बादल छाए. तेज हवाएं चलने लगीं. शाम पांच बजे हवाएं धूलभरी आंधी में बदल गईं. तेज आंधी ने शहर से देहात तक जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया. धूलभरी आंधी के कारण आगरा-मथुरा में कई जगह होर्डिंग्स और रूफटॉप होर्डिंग गिर पड़े. देहात में कई पेड़ धराशायी हो गए. कई जगहों पर बिजली के खंभे गिर गए हैं. किरावली में टीनशेड गिरने से एक युवक घायल हुआ है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं आंधी के साथ बूंदाबांदी होने से गर्मी से थोड़ी राहत मिली है.
आज गरज चमक के साथ बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक एक द्रोणिका पूर्वी विदर्भ से तमिलनाडु तक विस्तारित है. प्रदेश के मध्य और उत्तर भाग में उत्तर से गर्म और शुष्क हवा लगातार आ रही है. वहीं दक्षिण भाग में अपेक्षाकृत ठंडी और नमी युक्त हवा आ रही है. ऐसे में दो मई को प्रदेश में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश होने या गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.