भोपाल। एमपी के कई जिलों में अत्यधिक बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। अगले 24 घंटे मे होशंगाबाद, इंदौर, उज्जैन संभाग में चेतवानी मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी है। राजगढ़, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, छतरपुर, टीकमगढ़, अनूपपुर में भी भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। राजधानी भोपाल में भी गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.

इसे भी पढे़ं : मीटिंग में स्कूल न खोलने पर भड़का शिक्षक, कहा- CM को खड़ा करके गोली मार देनी चाहिए, फिर हुई ये कार्रवाई…

मौसम वैज्ञानिक एसएन साहू का कहना है कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में मानसून सक्रिय रहा. जिसके कारण कहीं-कहीं भारी वर्षा दर्ज की गई है। जिसमें अनूपपुर 23 सेमी, विदिशा 20 सेमी, उज्जैन 16 सेमी, होशंगाबाद 14 सेमी, रतलाम 14 सेमी, सतना 13, सागर 12 सेमी वर्षा दर्ज की गई है। बाकी जिलों में भी 10 से ज्यादा आंकड़े हैं।

अगले 24 घंटे में लो दाब मध्यप्रदेश सेंट्रल पर बना हुआ है, जो जिसके कारण दूसरा सिस्टम मानसून ट्रफ सेंट्रल मध्यप्रदेश से ही होकर गुजरेगा, जो प्रदेश के अलग-अलग जिलों से होकर गुजरेगा।

इसे भी पढे़ं : राजधानी में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही, कनेक्शन कटने के बाद भी मीटर से आ रहा बिल

गौरतलब है कि प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में तीन दिन से बारिश हो रही है। इसके बाद कई जगहों पर बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। पहाड़ी नदियों में उफान है। इसके साथ ही स्थानीय नालों में भी पानी भर आया है। इसकी वजह से लोगों की घरों में पानी घुस गया है। जिसके बाद मौसम विभाग ने प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया था।

इसे भी पढे़ं : तेज रफ्तार का कहर: खड़े ट्रक में घुसी बाइक, 2 की मौत सहित 1 महिला घायल