शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्य प्रदेश में पिछले तीन दिन से लगातार बारिश का दौर देखने को मिल रहा है. जनवरी के महीने में जबरदस्त ठंड पड़ती है, लेकिन इस बार ठंड के साथ बारिश भी देखने को मिल रही है. इसके साथ ही कई जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई. जिस कारण किसानों को काफी नुकसान भी हुआ. अब एक बार फिर मौसम ने कई जिलों को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है.

इन जिलों में जारी किया गया अलर्ट

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के सागर, उज्जैन, ग्वालियर-चंबल संभाग और राजगढ़, रायसेन, छिंदवाड़ा जिलों ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन इलाकों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और ओलावृष्टि होने की संभावना है. इसके अलावा होशंगाबाद, रीवा, शहडोल, इंदौर, जबलपुर संभाग समेत विदिशा, भोपाल और सीहोर जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना है. अगले 24 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया गया है.

इंदौर पहुंची कैटरीना: विक्की कौशल और कैफ एक ही होटल में बिता रहे समय, आज की शूटिंग की कैंसिल

पंजाब में बन रहे सिस्टम का एमपी में असर

मौसम विभाग का कहना है कि पंजाब की तरफ एक सिस्टम बन रहा है. इसी का असर मध्य प्रदेश पर पड़ा रहा है. 2 से 3 दिन तक ये बना रहेगा और बरिश का दौर जारी रहेगा. ओलावृष्टि के बाद मुख्यमंत्री शिवराज ने अधिकारियों की बैठक बुलाकर निर्देश दिए है कि जहां-जहां फसल बर्बाद हुई है, वहां मौके पर पहुंचकर खराब फसले का सर्वे करें.

MP से बड़ी खबर: बीजेपी के पूर्व मंत्री की प्रोफेसर बेटी ने की आत्महत्या, फांसी पर लटकती मिली लाश, हुई थी लव मैरिज

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus