Weather Forecast: उत्तर भारत (North India) में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पहाड़ो में हो रही बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में शीतलहर देखी जा रही है. अगले एक सप्ताह में मौसम का मिजाज बदल सकता है. कल से 2-3 दिनों में जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) सहित कुछ अन्य क्षेत्रों में बारिश (Rain) और बर्फबारी (Snowfall) का अनुमान जताया गया है साथ ही भीषण शीतलहर और घने कोहरे की भी संभावना है.
चीन की नई चाल: ब्रम्हपुत्र नदी पर बना रहा बड़ा डैम, भारत ने जताया ऐतराज तो कही ये बात
पश्चिमी विक्षोभ के कारण वेस्टर्न हिमालयी क्षेत्र व कुछ मैदानी इलाके प्रभावित हो सकते है. 5 जनवरी से 6 जनवरी के बीच जम्मू-कश्मीर गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, लद्दाख क्षेत्र तथा हिमाचल प्रदेश में वर्षा या बर्फबारी की संभावना है. लद्दाख क्षेत्र में वर्षा या बर्फबारी की आंशका जताई गई है. वहीं 5 से 6 जनवरी को जनवरी को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तराखंड में गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की भी संभावना है.
इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बिहार के कुछ इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़न सकती है. है. 4 जनवरी को पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ भागों में शीतलहर की स्थिति निर्मित हो सकती है.
चीन में hMPV का कहर जारी: वायरस के बढ़ते प्रकोप पर भारत में भी अलर्ट, सरकार ने जारी की गाइडलाइन
अगले तीन से चार दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस वृद्धि होने की संभावना है और इसके तापमान में बाद 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी. अगले एक सप्ताह के बीच पूर्वी भारत के न्यूनतम तापमान में कोई खास गिरावट नहीं होने वाली है. वहीं 9 और 10 जनवरी को तमिलनाडु समेत आसपास के इलाकों में बारिश की संभावना है.
पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के अलावा मैदानी इलाकों में शीतलहर के कारण उत्तर भारत के कई इलाकों में घने कोहरे का प्रभाव फ्लाइट और ट्रेन पर पड़ रहा है. दिल्ली एनसीआर समेत पूरा उत्तर ठंड और कोहरे की मार झेल रहा हैं. रविवार की सुबह दिल्ली में घना कोहरा छाया रहा. कोहरे के कारण उड़ानों में देरी हुई. भीषण ठंड के चलते दिल्ली का पारा 9 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है. 16 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली ठंडी हवाओं से दिल्ली के लोग ठिठुरन का सामना कर रहे है. दिल्ली में रविवार शाम और रात में आंशिक रूप से बादल और हल्का कोहरा छाए रहने की उम्मीद है.
ट्रेनें भी हो रही प्रभावित
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रेल सेवाएं भी प्रभावित रहीं, कई ट्रेनें अपने तय समय से देरी से चल रही हैं. मिली जानकारी के अनुसार वंदे भारत ट्रेन कोहरे की वजह से 8 घंटे देरी से चली रही है. पक्षिमी विक्षोभ के कारण कुछ राज्यों में होने वाली बारिश के कारण सोमवार सुबह दिल्ली में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक