पंजाब में लगातार मौसम में बदलाव आ रहा है यह बदलाव देश भर के अन्य कई राज्यों में देखने को मिल रहा है लेकिन पंजाब में अब आंधी और तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। 1 मई को बारिश होने की संभावना है साथी आंधी चलने को लेकर भी मौसम विभाग ने चेतावनी दी है।
मौसम विभाग ने 1 मई को बारिश की संभावना जताई थी। अब विभाग ने इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। विभाग का कहना है कि पंजाब के कई राज्यों में आज और कल धूलभरी आंधी और तेज हवाएं चलेगी। इसके साथ ही गर्मी से राहत मिल सकती है।

वेस्टर्न डिस्टर्ब के कारण हुआ बदलाव
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार ये बदलाव वेस्टर्न डिस्टरबेंस और हरियाणा-पंजाब के इलाकों में बन रहे चक्रवाती दबाव के कारण हो रहा है जिसके चलते बठिंडा, फिरोजपुर, जालंधर, पटियाला, लुधियाना समेत कई राज्यों में इसका असर देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही इन जगहों पर तेज हवाओं के साथ धूलभरी आंधी की वजह से Visibility भी कम हो सकती है।
- अगर आपको भी है Pets को अपने साथ सुलाने की आदत, तो अभी बदलें नहीं तो होंगे ये नुकसान …
- Bastar News Update : लगभग 10 हजार नए किसान बेचेंगे धान… दंतेवाड़ा की बेटियों का NIT नागालैंड और प्रतिष्ठित कॉलेजों में चयन… एयरटेल एंटीना को हटाने की मांग… प्राकृतिक आपदा राहत में वसूली… पढ़ें और भी खबरें
- Bareilly Violence: तौकीर रजा की आज कोर्ट में होगी पेशी, बरेली बवाल समेत दर्ज हैं 10 केस
- बड़ी खबरः SDOP पूजा पांडे गिरफ्तार, सिवनी हवाला मनी लूट मामले में गिरी गाज
- छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड पर कांग्रेस का फूटा गुस्सा: डिप्टी सीएम के पुतले को पहनाई नरमुंडों की माला, स्वास्थ्य मंत्री को बताया ‘नरभक्षी’