Bihar Weather: राज्य के मौसम में बदलाव के संभावना दिख रहे हैं. अधिकतर शहरों में ठंड जा चुका है. इसी बीच मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. उत्तर बिहार के कई जिलों में 21 से 23 फरवरी के बीच आसमान में हल्के बादल छाए रहने की संभावना है, लेकिन मौसम शुष्क बना रहेगा. अधिकतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहने की उम्मीद है. 

यहां बरसेंगे बदरा

प्रदेश के मौसम में इन दिनों लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. हल्के बादलों और पछुआ हवाओं के बीच रुक-रुक कर बूंदाबांदी हो रही है, जिससे ठंड से राहत मिली है. दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिससे अब ठंड लगभग खत्म हो गई है. आज यानी 21 फरवरी को बारिश से कुछ राहत रहेगी, हालांकि आसमान में हल्के बादल बने रहेंगे. आईएमडी के अनुसार आज बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन 22 फरवरी को बिहार के 14 जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है.

मौसम होगा सुहावना

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवातीय परिसंचरण के प्रभाव से बिहार में बारिश की स्थिति बनी हुई है. यह सिलसिला कल तक जारी रहने का अनुमान है. आज बादलों की आवाजाही बनी रहेगी, लेकिन बारिश की संभावना कम है. हालांकि 22 फरवरी को पूर्वी बिहार के सभी जिलों में बारिश हो सकती है, साथ ही बिजली चमकने और ठनका गिरने की भी आशंका है. किसानों को इस दौरान सतर्क रहने की सलाह दी गई है. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: जेडीयू विधायक ने निगम कर्मचारियों पर बरसाई लाठियां, जानें पूरा मामला