UP WEATHER TODAY. उत्तर प्रदेश में मौसम लगातार करवट ले रहा है. कभी बारिश तो कभी तेज धूप लोगों को परेशान कर रही है. कुछ दिनों से गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. उमस की वजह से परेशानी हो रही है. लेकिन 48 घंटे बाद इससे निजात मिल सकती है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश होने की संभावना जताई है.
हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक 20 अगस्त को भी प्रदेश के दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है. लेकिन बारिश होने की संभावना नहीं है. वहीं 21 अगस्त को प्रदेश में कोई खास बदलाव होने के आसार नहीं हैं. गुरुवार को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है. लेकिन इसे लेकर भी कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है.
इसे भी पढ़ें : Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 20 August: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
22 अगस्त से प्रदेश में मौसम में बदलाव हो सकता है. पश्चिमी और पूर्वी यूपी में करीब सभी स्थानों पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. इस अवधि में पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है, तो वहीं पूर्वी यूपी में भी बारिश होने की संभावना है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें