Weather News: वर्तमान में बंगाल की खाड़ी में चक्रवात बनने से बिहार के वातावरण में ठंड बढ़ने लगी है. आजकल शाम ढलते ही तापमान में गिरावट आने लगती है. सुबह में भी कोहरा का प्रभाव बढ़ने लगा है. प्रदेश के तापमान में उतार-चढ़ाव अभी जारी है. मंगलवार को डेहरी राज्य का सर्वाधिक ठंडा रहा. वहां पर न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. वहीं, अधिकतम तापमान औरंगाबाद में 28.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

तेजी से बदल रहा है मौसम

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानी का कहना है कि राज्य में काफी तेजी से मौसम बदल रहा है. मुख्य कारण बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवात है. चक्रवात उत्तर दिशा में धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है, उसका प्रभाव अब देश के मैदानी भाग पर दिखाई देने लगा है.

तापमान में हो रही गिरावट 

बिहार में भी उसका प्रभाव देखने को मिल रहा है. राज्य में बादल छाने लगे हैं. तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अगले एक सप्ताह में तापमान में काफी गिरावट आने की उम्मीद है. बता दें कि राज्य में औसत अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस एवं औसत न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. राज्य में अधिकतम तापमान 26.6 एवं न्यूनतम तापमान 16.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

ये भी पढ़ें- Bihar News: नीतीश सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी, 17 हजार पदों पर होगी बहाली