क्यों खास है बैसरन वैली ? जिसे कहते है मिनी स्विट्जरलैंड

कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है. ये जगह इतनी खूबसूरत है कि किसी का भी दिल यहां बसने को करेगा .

यहां के बड़े -बड़े पहाड़, खूबसूरत झीलें, देवदार के पेड़ इस जगह को स्वर्ग का सुंदर ही बनाते हैं. 

कश्मीर की ऐसी ही एक घाटी है जिसे मिनी स्विट्जरलैंड कहा जाता है. 

इस घाटी का नाम है बैसरन वैली. ये पहलगाम से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. 

यहां की हरियाली दूर तक फैली हुई है जिसे देखना अपने आप में ही एक अलग एक्सपीरियंस है

बैसरन वैली समुद्र तल से 7500-8000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. 

यह वैली एक दूर तक फैले हरे घास के मैदान की तरह है.

 इसके चारों तरफ आपको चीड़ और देवदार के घने जगंल देखने को मिलेंगे. 

वहीं सामने बर्फ से ढ़की पहाड़ियां आपका मन मोह लेंगी. इस वैली का यही खूबसूरत नजारा इसे मिनी स्विट्जरलैंड बनाता है. 

 यहां बॉलीवुड की कई फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है.

सिक्किम में बारिश-भूस्खलन के कारण 1000 से अधिक पर्यटक फंसे, 25 राज्यों में हीटवेव का दौर, जानें किन शहरों में बरसेंगे आसमान से अंगारे