मुस्लिम देश में बना एशिया का सबसे बड़ा मंदिर, जाने इससे जुड़ी खास बातें...

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में पहले मंदिर के रूप में स्वामीनारायण मंदिर का निर्माण हुआ है.

अबू धाबी शेख जायद राजमार्ग के किनारे अल रहबा के पास अबू मुरीखा में 27 एकड़ भूमि में फैला यह मंदिर 700 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है.

इस मंदिर के निर्माण में भी लोहे और स्टील का इस्तेमाल नहीं किया गया. इस मंदिर का निर्माण भारतीय कारीगरों ने किया है.

यह मंदिर 32.92 मीटर (108 फीट) ऊंचा, 79.86 मीटर (262 फीट) लंबा और 54.86 मीटर (180 फीट) चौड़ा है.

यह मंदिर में पिरामिड की आकृति की 12 गुंबद 7 शिखर और 402 स्तंभ हैं. 1000 साल तक मंदिर ऐसा ही रहेगा. साथ ही मंदिर निर्माण में 18 लाख से अधिक ईंटें शामिल है 

मंदिर में बड़ा अखाड़ा, प्रार्थना कक्ष, गैलरी, पुस्तकालय, बगीचा और फूड कोर्ट बनाया गया है. 

मंदिर का अभिषेक समारोह बसंत पंचमी 14 फरवरी को PM मोदी द्वारा किया जायेगा,  इस समारोह को ‘सद्भाव के उत्सव’ के रूप में मनाया जाएगा.